1. विवाह को ‘धार्मिक संस्कार’ किस धर्म में माना गया है?
A) मुस्लिम
B) हिन्दू
C) बौद्ध
D) ईसाई
2. जब विवाह दो भिन्न गोत्रों के बीच होता है, तो उसे क्या कहते हैं?
A) अन्तर्विवाह
B) बहिर्विवाह
C) बहुपत्नी विवाह
D) समूह विवाह
3. संयुक्त परिवार में प्रमुख निर्णय लेने वाला सदस्य कौन होता है?
A) माता
B) सबसे बड़ा पुत्र
C) परिवार का मुखिया (पिता)
D) कोई पड़ोसी
4. पति की मृत्यु के बाद पत्नी का उसके देवर से विवाह किस प्रथा को दर्शाता है?
A) सोरोरेट
B) लेवीरेट
C) हाइपरगैमी
D) मोनोगैमी
5. विवाह संस्था में “मेहर” किस धर्म से संबंधित है?
A) हिन्दू
B) सिख
C) मुस्लिम
D) जैन
6. जब एक स्त्री की एक से अधिक पतियाँ होती हैं, तो उसे क्या कहते हैं?
A) मोनोगैमी
B) पोलीएण्ड्री
C) पोलीगिनी
D) समूह विवाह
7. “नाभिकीय परिवार” (Nuclear Family) में सामान्यतः कितने सदस्य होते हैं?
A) एक पीढ़ी
B) दो पीढ़ियाँ
C) तीन पीढ़ियाँ
D) चार पीढ़ियाँ
8. बहुपत्नी विवाह (Polygyny) अधिकतर पाया जाता है –
A) आदिवासी समाज में
B) शहरी समाज में
C) औद्योगिक समाज में
D) आधुनिक समाज में
9. सामाजिक नियंत्रण की सर्वप्रथम इकाई कौन-सी है?
A) विद्यालय
B) परिवार
C) राज्य
D) धर्म संस्था
10. समान जाति के भीतर विवाह को क्या कहा जाता है?
A) हाइपरगैमी
B) अन्तर्विवाह
C) बहिर्विवाह
D) लेवीरेट
11. परिवार में भूमिका (Role) प्राप्त होती है –
A) जन्म से
B) शिक्षा से
C) अर्थ से
D) राजनीति से
12. पितृसत्तात्मक परिवार की विशेषता है –
A) महिला प्रभुत्व
B) पिता का अधिकार
C) समान अधिकार
D) मातृ वंश
13. जब महिला पति के घर में निवास करती है, तो उसे क्या कहा जाता है?
A) पत्नी-स्थानीय निवास (Uxori-local)
B) पति-स्थानीय निवास (Patrilocal)
C) निओलोकल निवास
D) मातृ-स्थानीय निवास
14. निम्न में से कौन-सा विवाह का आर्थिक उद्देश्य माना जाता है?
A) संतानों का जन्म
B) सम्पत्ति का हस्तान्तरण
C) धार्मिक अनुशासन
D) सामाजिक नियंत्रण
15. परिवार का प्राथमिक कार्य है –
A) मनोरंजन
B) समाजीकरण
C) राजनीति
D) प्रशासन
16. जब विवाह समान स्तर (status) वाले परिवारों के बीच होता है, तो उसे क्या कहते हैं?
A) होमोगैमी
B) हेटेरोगैमी
C) बहुपति विवाह
D) समूह विवाह
17. विवाह को ‘सामाजिक अनुबंध’ किसने कहा है?
A) मैकाइवर
B) कार्ल मार्क्स
C) पारसन्स
D) सर हेनरी मेन
18. “मातृवंशीय परिवार” में वंश किससे चलता है?
A) पिता से
B) माता से
C) दादा से
D) सबसे बड़े पुत्र से
19. आधुनिक शहरी समाज में एकल परिवार का मुख्य कारण है –
A) धार्मिक अनिवार्यता
B) औद्योगीकरण और रोजगार
C) जातीय प्रतिबंध
D) ग्रामीण संस्कृति
20. भारतीय समाज में अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा किस अधिनियम ने दिया है?
A) बाल विवाह निषेध अधिनियम
B) विशेष विवाह अधिनियम
C) हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम
D) दहेज निषेध अधिनियम